चीज़ टी एक ऐसी चाय है जिसे चाय प्रेमियों को ज़रूर आज़माना चाहिए



ताइवान में चाय की सबसे ज्यादा खपत होती है। यहां पनीर वाली चाय मिलती है. यह चाय ताइवान में पाई जाने वाली प्रमुख चायों में से एक है, जिसका स्वाद आपका मन मोह लेगा। यह चाय स्वाद में मीठी नहीं बल्कि थोड़ी कड़वी होती है। इस चाय में चीज़ टॉपिंग के साथ ग्रीन टी और ब्लैक टी का मिश्रण होता है। इसमें थोड़ा सा दूध और एक चुटकी नमक मिलाया जाता है. 2010 में लॉन्च हुई यह चाय रातों-रात लोकप्रिय हो गई।
 

Comments

Popular posts from this blog

शहद में गर्म पानी मिलाकर पीने से होता है यह फायदे, #Ani#guj @subscribe#